जौनपुर में पुलिस की अनूठी पहल, चिपकाया गया स्लोगन, लिखा गया है पहले हेलमेट फिर चाबी
जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा
जौनपुर। जिले में यातायात पुलिस की लोगों की सुरक्षा हेतु तरह-तरह के तरीके अपना कर लोगों को जागरुक कर रही है । इस बार तो बदलापुर के क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए हैं तथा एक अनूठी पहल जारी करते हुए स्लोगन जारी किया है कि- पहले हेलमेट फिर चाबी का स्टीकर आने जाने वालों की मोटरसाइकिलों पर उनका ध्यान केंद्रित करने के लिए उनके बिल्कुल सामने पेट्रोल टंकी पर चिपकाया जा रहा है। यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चेकिंग अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। आज के अभियान में जेसीज चौराहा और वाजिदपुर तिराहे पर दोपहिया वाहनों को रोका गया और चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता समझायी गई। बिना हेलमेट के पकड़े गए चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया कि अगर आगे से बिना हेलमेट के मिले तो चालान काटा जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा ।पुलिस ने “पहले हेलमेट, फिर चाबी” । अभियान के तहत एक हफ्ते में 10 हजार स्टिकर चिपकाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। जौनपुर पुलिस की इस अनूठी मुहिम और अभियान का परिणाम जरूर सकारात्मक आएगा ।तथा होने वाले एक्सीडेंट में मृत्यु की दर जरूर घटेगी