जब तक आपको महत्व न दिया जाए तब तक आप अकेले रहकर अपने मिशन पर लगातार जीतोड़ मेहनत करो-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।
देखिए सन 2020 में हमने भारतीय जनसेवा मिशन संगठन गठित करके मात्र 56 महीनों में ही खुद को वहां स्थापित कर दिया है जहां पर 100 वर्षो से चल रहे अकूट पैसे वाले संगठनों के मुखिया भी खुद को स्थापित नही कर सके है।
यह बात सत्य है जिसकी सोच बचपन से ही बड़ी हो और जो बचपन से ही बड़ा सोचता हो उसे वक्त चाहे कितना भी कमजोर कर ले वह वक्त को हराकर राजा बन ही जाता है।
यह कड़वा सच है यदि माफियाओं और बाहुबलियों से हमारे अच्छे संबंध न होते तो जालिम दुनिया के लोग हमको यहां तक पहुंचने ही नही देते जहां आज हम स्वयं अपने पैरों से चलकर पहुच गए है।
आज हर छेत्र के धनाढ्य मजबूत लोगो से हमारी अच्छी खासी बात है जिनसे जहां भी मदद की जरूरत पड़ती है हम उनसे वहां-वहां पर मदद ले लेते है इसलिए न तो कही हम असफल होते है और न हमारा कोई काम असफल होता है।
आने वाली 2029 तक हम अपनी मंजिल तक हर हाल में पहुच ही जाएंगे कोई हमारा साथ दे या न दे ये हमने अपने मन मे ठान लिया है।
संघर्ष और जनसेवा है लक्ष्य हमारा।