ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
गांव में साफ सफाई न करवाने का लगाया आरोप
अयोध्या। विकास खण्ड मवई के ग्राम मांजनपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को ब्लाक कार्यालय पहुंच कर खण्ड विकास अधिकारी मवई को सम्बोधित एक प्रार्थनापत्र देकर ग्राम प्रधान पर गांव में साफ सफाई न करवाने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने बताया कि आगामी रविवार की रात को मांजनपुर में मोहर्रम का जुलूस निकलेगा।जिसे देखने के लिये दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में गांव के सारे रास्ते खराब हो गये हैं कई बार ग्राम प्रधान से रास्ते को दुरुस्त करवाने के लिये कहा गया लेकिन ग्राम प्रधान इस ज्वलंत समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।ग्रामीणों ने बीडीओ को सम्बोधित प्रार्थनापत्र एडीओ कोऑपरेटिव जयचन्द वर्मा को दिया।बीडीओ अनुपम वर्मा ने बताया कि वे एक मीटिंग के सिलसिले में विकास भवन में हैं।गांव में सफाईकर्मियों की टीम भेज कर गांव की नालियां साफ करा दी जायेंगी।एडीओ पंचायत अजय तिवारी ने बताया कि सफाई कर्मियों की टीम मांजनपुर भेज दी गयी है।इस अवसर पर अता हुसैन,नामदार,लड्डन,रजी गौहर,बब्लू, कमर अब्बास सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।