थाना दादरी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 21.07.2024 को वादी द्वारा थाना दादरी पर अभियुक्त के विरूद्ध वादी के भाई की मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके मोटरसाइकिल को रूकवाकर डंडे और लोहे की राँड से जानलेवा हमला करना जिससे वादी के भाई को गम्भीर रूप से घायल करके बेहोश कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0317/2024 धारा 110/127(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।
थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.08.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त जोगिंदर उर्फ जुगनू पुत्र सरजीत को आरवी नार्थलैण्ड तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है।