विहिप एंव बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप में किया शस्त्र पूजन
जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा
जौनपुर। दशहरा के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् एंव बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम दरबार के समक्ष शस्त्र पूजन किया। आज 12 अक्टूबर को शहर के सरस्वती विद्या मन्दिर, बरीनाथ मठ में सुबह सनातनियो के उपस्थिति में मर्यादापुरुसोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी के फोटो पर माल्यार्पण कर प्रभु के आचरण की व्याख्या करते हुए इसे जीवन में उतारने की बात बताई गई। साथ ही साथ मंत्रोचारण आदि के बाद धूप माला के द्वारा पूजन कर शस्त्रों में रक्षा सूत्र बाधकर उन्हें मंत्रों के द्वारा अभिसिंचित किया गया।
उक्त अवसर पर विहिप के विभाग अध्यक्ष उदयराज सिंह, मंत्री समरबहदुर सिंह, विभाग संयोजक बजरंग दल आशुतोष, जिलाअध्यक्ष विमल सिंह, मंत्री सुनील मौर्या, जिला संयोजक बजरंग दल गणेश मोदनवाल, सह संयोजक शिवम अग्रहरि, विभाग संगठन मंत्री सत्येंद्र, नगर संयोजक विनय बिंद, रामेश्वर सोनी, अभिषेक सिंह, सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे। इस आसय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा एंव समाचार प्रसारण जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील मिश्रा द्वारा किया गया।