“OPERATION STREET SAFE” के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सेन्ट्रल जोन के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुये कुल 179 लोगों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत सेन्ट्रल नोएडा जोन में रात्रि में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दिनांक 05.10.2024 को एक दिवसीय अभियान “OPERATION STREET SAFE” चलाया गया। अभियान के दौरान डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन श्री शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
सेन्ट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना फेस-2 पुलिस द्वारा 48 व्यक्तियों, थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 21 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 46 व्यक्तियों, थाना बिसरख पुलिस द्वारा 8 व्यक्तियों, थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 5 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 10 व्यक्तियों, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 29 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा 12 व्यक्तियों कुल 179 व्यक्तियों के विरूद्ध खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।