आप किसी दूसरे का दर्द तो नहीं ले सकते लेकिन दर्द से कराहते व्यक्ति को ये एहसास तो करा ही सकते हैं कि मुसीबत के समय में आप उसके साथ हैं-इंजीनियर लख्मीचंद यादव
ताकते वो होती है जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ते ही तुरंत के तुरंत मिनटों सेकिंडो में हो जाए उन्हें ताकत कहते है,और वो ताकते नही होती जो जरूरत के समय मूकदर्शक बनकर तुम्हारी बर्बादी का नंगा नाच व तमाशा देखे।
उत्तरप्रदेश के जिला सरायवस्ती में 14 जुलाई की रात को एक गरीब की बेटी को गला दबाकर मार दिया गया जिसके पेट मे 7 माह का बच्चा भी पल रहा था उस महिला पर डेढ़ साल का एक बेटा भी था जब पीड़ित परिवार का मदद के लिए हम पर रात में ही फोन आया तब हमारे पैरों तले से जमीन खिसक गई हमने उन्हें मदद का दिया पूरा भरोसा हमने कहा आपकी बेटी को मारने वालो को कड़ीं से कड़ीं सजा मिलेगी हम आपके साथ है चाहे मारने वाले कोई भी क्यों न हो वो कितने भी फायरफूल क्यों न हो हम उन्हें छोड़ने वाले नही है लड़की को मारने वाले सभी हत्यारे तुरंत के तुरंत जेल भेज दिए गए है।
आज हमसे जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति खुद को इसीलिए ही बलवान व सक्षम मानता है क्योंकि विपत्ति के समय हम उसके साथ मजबूती से खड़े हो जाते है तब अन्य की तरह हमारा फोन कभी बंद नही होता तब हमारा फोन एक के बाद एक अपनी ताकतों का इस्तेमाल करता है इसीलिए आज भारतीय जनसेवा की बराबरी में देश मे कोई भी संगठन नही है।
भारतीय जनसेवा मिशन देश के सभी सामाजिक संगठनों से ताकतवर इसलिए है क्योंकि भारतीय जनसेवा मिशन से भारत में सबसे ज्यादा ब्यरोक्रेट्स,जज,वकील,पत्रकार,इंजीनियर डॉक्टर,प्रोफेसर,नेता अभिनेता,अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हस्तियां और सबसे ज्यादा पुलिस प्रसाशन के अफसर जुड़े है।
ये ताकते हमसे चाय पानी पीने,बड़े बड़े होटलों में खाना खाने या फोटोबाज़ी करने के लिए नही जुड़ी ये ताकते हमसे इसलिए जुड़ी है यदि किसी बेबस,लाचार,कमजोर,गरीब,शोषितों पर जुल्म ज्याजादती कही होती है तो इनका वहां-वहां सही समय पर ठीक से इस्तेमाल हो सके।
अन्य के काम करने व हमारे काम करने में इसलिए बहुत बड़ा फर्क है।यह सत्य है आने वाला वक्त भारतीय जनसेवा मिशन का है।