हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रानौत के मामले में मंगलवार को स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई ई. कंगना की तरफ से इस बार स्थानीय अधिवक्ता कोर्ट पहुंचे. पिछली तारीख पर आगरा कोर्ट में पेश होकर जवाब दाखिल करने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनुश्री ने जवाब दाखिल के लिए समय मांगा था. मंगलवार को सुनवाई के बाद अगली सुनवाई 2 अप्रैल को निर्धारित की गई है
सुप्रीम कोर्ट की वकील नेरखा था कंगना का पक्ष पिछली तारीख पर सुप्रीम कोर्ट की वकील अनुश्री ने कोर्ट ें पेश होकर अपना वकालतनामा जमा कराया और समय मांगा. जिस पर कोर्ट > 18 मार्च की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की थी. आज सुनवाई के दौरान स्थानीय अधिवक्ता कंगना की ओर से पेश हुए. उन्होंने जवाब देने के लिए कोर्ट से कॉपी मांगी., इस पर वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि कंगना के वकील को कॉपी उपलब्ध करा दी गई है.कोर्ट में अगली सुनवाई 2 अप्रैल निर्धारित की गई है.
पुलिस ने दाखिल की अपनी आख्या
इससे पहले पुलिस द्वारा भी रिपोर्ट दाखिल की गई जिसमें लिखा है कि पुलिस दिल्ली में कंगना के बयान दर्ज करने के लिए पहुंची थी लेकिन वहां उनकी वकील अनुश्री से ही मुलाकात हुई. वकील ने कहा है कि बयान तैयार करने के लिए समय चाहिए. दाखिल की गई रिपोर्ट में लिखा है कि कंगना की तरफ से अभी तक बयान दर्ज नहीं कराए गए हं
