थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा गांजा बेचने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो 625 ग्राम गाँजा, 30 पैकिंग गत्ता, 1380 ग्राम पैकिंग पन्नी व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से गांजा बेचने वाला 01 अभियुक्त अशरफ पुत्र नूर मोहम्मद को कब्रिस्तान सर्विस रोड, सेक्टर-122 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 625 ग्राम गाँजा, 30 पैकिंग गत्ता, 1380 ग्राम पैकिंग पन्नी व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
अशरफ पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कस्बा बिलासपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर वर्तमान कांशीराम कॉलोनी, सै0-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष।