1 जुलाई सम्मान समारोह मे गुर्जर समाज के दिग्गज भी रहेंगे मौजूद: अशोक भाटी
नोएडा। दिल्ली में होने वाले गुर्जर समाज के खास आयोजन में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर श्री अशोक भाटी ने बताया कि सोमवार 1 जुलाई 2024 कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग दिल्ली में गुर्जर समाज का सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि इस खास कार्यक्रम में वर्ष-2023 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले गुर्जर समाज के युवक-युवतियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नवनियुक्त सांसदों केन्द्रीय मंत्रियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में गुर्जर समाज के दिग्गज भी मौजूद रहेंगे
श्री अशोक भाटी ने बताया सम्मान समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. यशवीर सिंह करेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे। उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज के इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, रक्षा निखिल खडसे, एसपी बघेल, लोकसभा सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी, चंदन सिंह चौहान, पुरूषोत्तम रूपाला, श्रीमती इकरा हसन, अलताफ गुर्जर, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, गुलाम अली खान, वंशीलाल गुर्जर व गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री गोवर्धन झापडिय़ा एवं समाज के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है।वर्ष-2023 में प्रशासनिक सेवा में आए गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस कड़ी में बसंत गुर्जर, जतिन गुर्जर, प्राची राठी, सीरत बाजी खटाना, ईश्वर गुर्जर, अंकित बैसला, सैफाली अवाना, हेमंत सिंह, दिव्यांशु पाल नागर, निधि सिमरन भाटी, सचिन गुर्जर, रितिका लोहमोड, संत कुमार मीलू, राजेश जांगल, शिवानी तंवर, आकाश चावड़ा व महेश कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, राष्ट्रीय महासचिव रामकेश चपराना, जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, जिला संयोजक जलकेश बाबूजी, जिला महासचिव विपिन प्रधान, गुलजारीलाल नंदा, चौधरी ब्रह्मसिंह, सिंहराज, गुर्जर अन्य पदाधिकारी ने सलारपुर, नयागांव, आकूपुर, शहदरा, बिसरक, ऐमनाबाद, तिलपता रूपबाश, जूनपत, मथुरापुर, कासना, हरौला, बरौला, अट्टा, असगरपुर, बख्तावरपुर, गेझा, छेजा, घिटोरा, कनावनी, मदनपुर खादर, हरकेश नगर, जसोला, फतेहपुर, आदि दर्जनों गावो के सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया है श्री अशोक भाटी ने बताया कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा भी दी जा रही है समाज के सभी प्रबुद्ध एवं प्रतिष्ठित लोगों ने समारोह में पहुंचने का आह्वान किया है