पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना फेस-2 चौकी प्रभारी पंचशील उ0नि0 श्री सोहनवीर सिंह को सराहनीय कार्य करने पर 25,000 रूपये के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
नोएडा। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना फेस-2 चौकी प्रभारी पंचशील उ0नि0 श्री सोहनवीर सिंह को सराहनीय कार्य करने पर 25,000 रूपये के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कल दिनांक 08.07.2024 को उ0नि0 श्री सोहनवीर सिंह द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए गहरे गंदे नाले में घुसकर एक व्यक्ति की जान बचाई गयी थी जो नशे की हालत में गहरे गंदे नाले में गिर गया था। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा उ0नि0 श्री सोहनवीर सिंह की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।