जनपद आगरा:-जिले के टेडी बगिया 100 फुटा रोड राज गार्डन के पास सिंगापुर वैली मेला महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया का रहा है ।काफी समय से मेला महोत्सव की तैयारियां चल रही थी।शनिवार को मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गई और रविवार से मेला सुचारू रूप से सम्पन्न हो जाएगा ।टेडी बगिया पर पहली बार इस तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है ।इस मेले में दुबई की ऊंची ऊंची इमारतें देखने को मिलेंगी इसके साथ साथ बुर्ज खलीफा ,लंदन ब्रिज ,एफिल टॉवर भी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बनेंगे ।सिंगापुर वैली मेला महोत्सव में जगह जगह सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं ।इस कारण जमकर सेल्फी पॉइंट का लुत्फ उठा सकते हैं।
डायरेक्टर सुमित गुप्ता ने बताया कि टेडी बगिया 100 फुटा पर पहली बार सिंगापुर वैली मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।इसके साथ साथ सिंगापुर वैली मेला महोत्सव में बढ़ती महंगाई एंव आज की जरूरतों के हिसाब से शॉपिंग से लेकर घरेलू सामान सस्ता एंव टिकाऊ मिलेगा इसके साथ साथ झूलों की मस्ती भी इस मेला महोत्सव में कर सकते और राजस्थान की ऊंट सवारी का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ साथ मेला महोत्सव में सुपर सॉफ्टी, लुधियाना की कॉटन साइट, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की क्रॉकरी, कलकत्ता का लैदर पर्स, फिरोजाबाद की चूड़ियाँ, जयपुर के कंगन, कानपुर और बनारस की साड़ियां, बॉम्बे की ज्वैलरी, गुजरात का किचिन सैट, लुधियाना की लेडीज कुर्ती, खाने पीने का भरपूर सामान सहित आसमानी झूला, नाव झूला ब्रेक डांस सहित बच्चों के झूले एंव भूत बंगला तक का आनंद मिलेगा ।