जनपद के समस्त राशनकार्ड धारक एवं सदस्य ई-पाॅस मशीन के माध्यम से कराये ई-के0वाई0सी

Video News

जनपद के समस्त राशनकार्ड धारक एवं सदस्य ई-पाॅस मशीन के माध्यम से कराये ई-के0वाई0सी

गौतम बुद्ध नगर : जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में अंत्योदय योजना के 7897 राशनकार्ड एवं पात्र गृहस्थी योजना 196050 राशनकार्ड प्रचलन में है, जिनमें 879948 सदस्य / यूनिट सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में माह जून, 2024 से राशनकार्ड में सम्मिलित समस्त सदस्य / यूनिट का ई-के0वाई0सी0 सत्यापन ई-पॉस मशीन के माध्यम से कराया जाना है।
उन्होंने जनपद के समस्त राशनकार्ड धारकों एवं सदस्य / यूनिटों को बताया कि तत्काल अपने नजदीकी उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर जा कर राशनकार्ड में सम्मिलित समस्त सदस्यों का ई-के0वाई0सी0 सत्यापन कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में उन्हें खाद्यान्न प्राप्त करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *