भारतीय जनसेवा मिशन ने स्थापना दिवस पर 40 नामचीन हस्तियों को किया सम्मानित

दिल्ली/एनसीआर

पूर्व मंत्री डीपी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लख्मीचंद यादव के कार्यों की सराहना की

भारतीय जनसेवा मिशन का पांचवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

नई दिल्ली:-संगठन में बड़ी शक्ति होती है,संगठित परिवार, समाज और संस्था कभी असफल नहीं होते हैं,आपसी आत्मीयता, प्रेम, स्नेह, वात्सल्य और एक-दूसरे को सहयोग की भावना से समाज उन्नति कर सकता है,समाज के बड़े, छोटों के प्रति स्नेह और सहयोग का भाव रखें तो समाज के कार्य उत्साह और उमंगता से संपन्न हो पाएंगे ,संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण बात,यूं तो अपने लिए सभी जिया करते हैं, पर इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों के लिए अपने दर्द को कम करने के लिए अपनी तकलीफों को भुला कर दूसरों की मदद करने निकल जाते हैं , एक ऐसा ही संगठन है जो लगातार गरीब असहाय ,मजबूर ,मजदूर,बेसहारा की मदद करते हुए आ रहा है और इस कारण वह संगठन अपनी पहचान का मोहताज नहीं है वह संगठन है भारतीय जनसेवा मिशन जैसा नाम उससे बेहतर समाज में इस संगठन का काम , इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य संघर्ष और जनसेवा है इसके साथ ही नागरिकों को संवेदनशील बनाना और विकास तथा आत्म-सम्मान प्राप्त करने के लिए आपस में मिलकर काम करना भी है।राजनीति से इस संगठन का दूर-दूर तक किसी प्रकार का कोई भी कैसा भी संबंध नहीं है ,भारतीय जनसेवा मिशन संगठन ने जनसेवा के माध्यम से जो पहचान बनाई है वह काबिले तारीफ है , नई दिल्ली में रविवार को भारतीय जनसेवा मिशन का पांचवा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस संगठन के माध्यम से प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन भी किया गया इस दौरान अपने -अपने क्षेत्रों में चर्चित राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय 40 नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया।यह समारोह नई दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब सभागार में आयोजित किया गया।पांचवे स्थापना दिवस का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के जाने पहचाने पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री डी पी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

प्रमुख नामचीन हस्तियां सम्मानित
भारतीय जनसेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लख्मीचंद यादव द्वारा संगठन के पांचवें स्थापना दिवस पर अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली देश प्रदेश की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें
स्पूल मैन ऑफ इंडिया शिवजन्म यादव,दुनिया के मशहूर जादूगर सम्राट शंकर, पश्चिमी बंगाल के सबसे बड़े समाजसेवी राजवीर यादव को सम्मानित किया गया।इसके अलावा देश की प्रथम ब्लड रनर किरण कनोजिया,मैराथन धावक सत्या यादव,पुष्प में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यस यादव,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शांतिस्वरूप, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान कृष्ण कांत यादव,अंतर्राष्ट्रीय जुडो कराटे चैंपियन अजय यादव,पुलिस सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव,किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड चेम्पियन मोनल कुकरेजा,मसूर गायक लेखक पासा यादव,एंटी रोमिया टीम में काम करने वाली यूपी पुलिस की सर्वश्रेष्ठ महिला सब इंस्पेक्टर अलका यादव,मशहूर साहित्यकार देवेन्द्र देव मिर्जापुरी,समाजसेवी रवि शेनी,अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती पहलवान फ्रीडम यादव,अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट ज्योति यादव,अंतर्राष्ट्रीय बाइक राइडर पूजा यादव,पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियन धर्मपाल यादव,वर्ल्ड पावर लिफ्टर गीता तेवतिया,अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी वैष्णवी यादव,प्रिया यादव,ऋतु यादव,गीता यादव,अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर अमित चौधरी,यूपी के टार्जन कहे जाने वाले रेसर जगनेश यादव आदि 40 हस्तियों को सम्मानित किया गया। बता दे कि भारतीय जनसेवा मिशन समाजसेवा के उद्देश्य से देश की विभिन्न हस्तियों के उत्साहवर्धन करने के लिए उनका सम्मान करता है इसके अलावा यह संस्था गरीबो, कमजोरों, पीड़ितों बेबस, लाचारों की सेवा के लिए एंव हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आगे रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *