भाकियू द्वारा नोएडा के सेक्टर-25 में अधिशासी अभियंता कार्यालय पर रहा धरना
नोएडा। अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के द्वारा बिते दिन सेक्टर-25 स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विभिन्न मामलों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरनारत भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अवैध उगाही व विजिलेंस द्वारा छापेमारी व दर्ज हो रहे झूठे मुकदमों के विरोध में धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों के घरों पर बिजनेस टीम के साथ अवैध उगाही को लेकर छापेमारी की जा रही है और फिर पैसों की मांग की जाती है। पैसों की डिमांड पूरी न होने पर झूठे मुकदमों में केस दर्ज कर दिया जाता है।