अलग-अलग सड़क दुघर्टना मे पिता, पुत्र सहित चार लोग की मौत
बिजनौर ,(ब्यूरो): जिले में अलग अलग सड़क दुघर्टना में पिता , पुत्र सहित चार लोगों की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पहली घटना अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुक्रवार को थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत अशरफ पुत्र नासर निवासी कमालपुर थाना चांदपुर उम्र करीब 40 वर्ष अपने पुत्र रिहान उम्र करीब 16 वर्ष के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 16 डीवाई 5977 से अपने गांव कमालपुर से दिल्ली जा रहे थे। चांदपुर से बवनपुरा के बीच हरपुर मोड पर किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण घायल हो गए, जिससे रिहान की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अशरफ उपरोक्त घायल हो गया। सूचना पर पहुॅची स्थानीय पुलिस द्वारा घायल अशरफ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याउ भेजा गया जहां पर उसकी भी मृत्यु हो गयी।
इसके अलावा इसी स्थान पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यू.पी. 20 सी.सी 9725 के चालक विक्रम पुत्र जसराज निवासी हुसैनपुर कला थाना शिवालाकला जनपद बिजनौर की भी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिन्हें घायल अवस्था में उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ भिजवाया गया जंहा से विक्रम उपरोक्त को जिला अस्पताल बिजनौर के लिए रेफर कर दिया है।
पुलिस द्वारा मृतक अशरफ व रिहान उपरोक्त के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम जिला अस्पताल मोर्चरी भिजवाया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। दुसरी घटना शिवाकला मे रोड़वेज बस ओर बाइक की जबरदस्त टक्कर मे बाइक सवार भू-देव सिंह की मौत हो गई। तीसरा घटना हल्दौर – बिजनौर मार्ग झालू के पास मिनी ट्रक की टक्कर में अमित की मौत हो गई।