सूर्या फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया पौधरोपण
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता रामानन्द तिवारी
गोरखपुर: सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने इस भीषण गर्मी के जुलाई महीने से अगले अगस्त माह तक हर दिन किसी न किसी गाँव घर घूम घूम कर स्वयं पौधारोपण करने और लोगों के साथ करने हेतु जागरूक कर रहे हैं इसी प्रकार खजनी क्षेत्र के कोहटा घूरहु, लोनाव, बढेपुरवा, माल्हनपार खुर्द, डड़वा चतुर, शिवपुर, बारीगांव, धोबौली, नगवां, हरदीडीह, बगही आदि गांव में भरपूर मात्रा में वृक्षारोपण कर रहे हैं साथ में ग्रामीणों ने उसके संरक्षण के लिए संकल्प भी लिया है। साथ में राम शबद ने ग्रामीणों से कहा हम सब जो पौधा लगा रहे हैं कम से कम साल भर तक उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी हम सभी ईमानदारी से उठाएं।
गोरखपुर क्षेत्र के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता राम शबद सूर्या ने बताया कि जो लोग आज मंगल ग्रह पर जीवन बसाने की कल्पना कर रहे हैं उनको पहले इस धरती को रहने लायक जिंदा भी रखना होगा। साथ में अपील किया कि सभी लोग पौधा लगाए ताकि ऑक्सीजन की कमी नहीं हो और यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा होगा अगर पर्यावरण को शुद्ध रखना है तो कम से कम एक-एक पेड़ जरूर लगाए इस अभियान के तहत आज सैकड़ो पेड़ लगाए गए।
इस नेक काम करने वालों में आनंद कुमार, अमन कुमार, रंजीत कुमार, श्रीराम, अमन राय, रवि राय आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।