बुलंदशहर:-यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज एंव दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां दोस्तों के बीच इतना बड़ा मामला बन गया कि दोस्त ही दोस्त के कातिल बन गए और अपने ही दोस्त की पेशाब की एक बूंद के कारण हत्या कर दी ।पुलिस मामले की जांच कर रही है और मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए तलाश जारी है ।
जानकारी के मुताबिक मामला बुलंदशहर के सिकंदराबाद का है। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायघासी में कुछ दोस्त शराब पार्टी के बाद घर जा रहे थे, तभी एक दोस्त पेशाब करने लगा। पेशाब की कुछ छीटें एक लड़के पर पड़ गई, इससे भड़ककर पेशाब कर रहे शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। इस थप्पड़ से पेशाब कर रहा शख्स आग बबूला हो गया और उसने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर दी।पेशाब के छींटे गिरने से राहुल नाम के लड़के ने अंकुर नाम के लड़के को थप्पड़ मार दिया। इस पर अंकुर इस कदर नाराज हुआ कि धारदार हथियार से राहुल पर जानलेवा हमला कर दिया और उसकी जान ले ली। दोस्त की हत्या करने के बाद हत्यारा अंकुर फरार हो गया है।
मामले की जानकारी पाकर सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर हत्यारोंपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मुख्य हत्यारोपी अंकुर की तलाश जारी है। पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस शीघ्र वारदात का खुलासा करेगी। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राहुल के घर पर कोहराम मचा हुआ है।