थाना दादरी पुलिस द्वारा मात्र 04 घण्टे में  लूट की घटना को अन्जाम देने वाले 04 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के कुल तीन लाख दस हजार रूपये {₹ 3,10,000} बरामद

दिल्ली/एनसीआर

थाना दादरी पुलिस द्वारा मात्र 04 घण्टे में  लूट की घटना को अन्जाम देने वाले 04 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के कुल तीन लाख दस हजार रूपये {₹ 3,10,000} बरामद

ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी पर वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर वादी उपरोक्त अपनी दुकान से अपने भाई के साथ जूपिटर स्कूटी न0 यूपी 16 बीएम 9919 से अपने घर के दरवाजे पर पहुचे तो दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा पीछे से आकर वादी से तीन लाख दस हजार रूपये से भरा हुआ थैला व चाबी को लूट कर भाग जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0276/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
थाना दादरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.अमन सिंह पुत्र मुन्ना सिंह नि0 हाल पता शिवा फिल्म सिटी 02 प्लाट न0 16 धूममानिकपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम हरीनारायण पूर्वा थाना बढगाँव जिला गौंडा उम्र करीब 20 वर्ष , 2.रवि पुत्र मुन्ना सिंह नि0 हाल पता शिवा फिल्म सिटी 02 प्लाट न0 16 धूममानिकपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम हरीनारायण पूर्वा थाना बढगाँव जिला गौंडा उम्र करीब 25 वर्ष , 03. मुकुल भाटी पुत्र सत्यवीर नि0 बढपुरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष , 04. सुकिल भाटी पुत्र सत्यवीर नि0 बढपुरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष को मय लूट के 3,10,000/- रूपये के साथ एनटीपीसी कट , रूपवास रोड गाडी पार्किग के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर अभि0 रवि पुत्र मुन्ना सिंह व अभियुक्त रवि के भाई अमन निवासी उपरोक्त ने बताया कि मई 2024 में मैंने अपनी बहन की शादी के लिए मकान पर 10 लाख रुपए का लोन लिया था जिसकी किस्त 15,000/- रूपयें महीना थी और मैं शेयर मार्केट में काम करता था जिससे अपने घर का खर्च करता था व किस्त देता था लेकिन पिछले कुछ दिनों में शेयर मार्केट में मेरे 3.30 लाख रुपए डूब गए और पिछले दो महीने से मेरी लोन की किस्त, बाइक की किस्त व फोन की किस्त नहीं गई। लोन वाले मुझे परेशान करने लगे। तब मैं और मेरा भाई अमन पिछले चार दिनों से रैकी कर रहे थे तो दिनाँक 27.06.2024 की शाम करीब 8ः10 पर एक लाला जी को देशी शराब के ठेके के पास दादरी अपने बैग से किसी को पैसे देते हुए देखा तो हम लोग उसके बैग को लूटने के उद्देश्य से उसके पीछे लग गए जब वह अपनी गली की ओर जाने लगे तो हमने अपनी मोटरसाइकिल गली के बाहर ही छोड़ दी और लाला जी के पीछे चलने लगे लालाजी अपने घर पर पहुंच कर स्कूटी रोककर स्कूटी से बैग निकालने वाले ही थे तब अमन बैग छीनकर भाग गया था और मैं भी उसके पीछे-पीछे भाग गया था। उसके पश्चात हम लोगों ने अपने साथियों मुकुल भाटी व सुकिल भाटी को लूटी गयी रकम दे दी थी। जिसके बाद हम सभी लोग एनटीपीसी कट के पास गाडी पार्किंग रूपवास रोड के पास बैठकर आपस में लूटे हुऐ पैसे बाट रहे थे।
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में घटना का खुलासा करने हेतु बनायी गयी पुलिस टीम द्वारा एनटीपीसी कट रूपवास रोड के पास, गाडी पार्किंग में बैठे हुये अभियुक्त 1. अमन सिंह पुत्र मुन्ना सिंह 2. रवि पुत्र मुन्ना सिंह 03. मुकुल भाटी पुत्र सत्यवीर 04. सुकिल भाटी पुत्र सत्यवीर को मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी रकम 3.10 लाख रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *