कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ग्रेटर नोएडा जोन के थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत टी प्वाइंट,एनटीपीसी कट आदि क्षेत्र में कांवड़ियों से भेंट करते हुए कॉवड शिविरों एवं कॉवड मार्ग का निरीक्षण किया
गौतमबुद्धनगर : दिनांक 01.08.2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान के पर्यवेक्षण में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ग्रेटर नोएडा जोन के थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत टी प्वाइंट,एनटीपीसी कट आदि क्षेत्र में कांवड़ियों से भेंट करते हुए कॉवड शिविरों एवं कॉवड मार्ग का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा शिविर के अन्दर साफ-सफाई, पानी/बिजली की उचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा कॉवड शिविरों में विश्राम कर रहे एवं कांवड़ मार्ग पर यात्रा कर रहे शिव भक्तों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया तथा शिव भक्तों को कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाये व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये।