आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम,एसएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
बुलंदशहर:जनपद में कांवड़ यात्रा के अवसर पर हरिद्वार से जल लेकर जनपद क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए 11 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार सिंह द्वारा अन्य अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ कांवड़ यात्रा मार्गों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। आपको बता दें,डीएम, एसएसपी द्वारा श्रद्धालुओं,कांवड़ियों के आने-जाने वाले कांवड़ मार्गों में गुलावठी, बीबीनगर,कुचेसर, स्याना,अहार मार्ग से कांवड़ मार्ग का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया तथा अम्बकेश्वर मन्दिर अहार में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। बताते चलें,संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि,कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, स्वास्थ्य कैम्प आदि सुनिश्चित करायी जाए तथा सुरक्षा के दृष्टिगत कांवड़ मार्ग एवं कांवड़ मार्ग पर लगने वाले भंडारा शिविर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाए।