संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
अयोध्या। रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के भेलसर गांव की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना बाबा बाजार के ग्राम ककरिया की 20 वर्षीय शिव देवी का विवाह रुदौली कोतवाली क्षेत्र के श्रीपाल पुरवा मजरे भेलसर निवासी रोहित के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था।रविवार को परिजन खेत गए थे जब परिजन खेत से घर आए तो शिवा देवी की तबियत खराब थी। जिसे परिजन सीएचसी रुदौली लेकर गए जिसे सीएचसी के डाक्टर फहीम ने मृत घोषित कर दिया।विवाहिता की मौत की जानकारी होते ही पति रोहित ने आरोप लगाया की महिला का 15 दिन पहले गर्भपात सीएचसी पर कराया था।तबियत बिगड़ने पर पांच दिन पहले सफाई कराने पुन लाए थे तब से महिला की हालत में सुधार नहीं आ रहा था।वही बाबत डाक्टर फहीम ने कहा कि महिला की मौत अस्पताल आने से पहले हो चुकी थी।प्रथम दृष्ट्या मौत जहर से होना प्रतीत हो रहा था। इस सम्बंध में कोतवाल रूदौली देवेंद्र सिंह ने बताया की महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया अभी इस मामले में कोई तहरीर नही मिली है।