सीएचसी रुदौली में मातृत्व महिलाओ के साथ हो रहा शोषण….

National

सीएचसी रुदौली में मातृत्व महिलाओ के साथ हो रहा शोषण….

मुख्यमंत्री पोर्टल पर कार्यवाही के लिये लगाई गुहार

सीएचसी के डाक्टर कमीशन के चक्कर मे गरीब असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की जेबों डाल रहे डाका

अयोध्या । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुदौली में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहनें मात्र के लिए मातृत्व, गर्भवती महिलाओं को सीएमओ कार्यालय द्वारा ऑथराइज्ड दो निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर महीने में चार दिन निशुल्क सुविधाएं प्रदान किये जाने की बात तो की जाती है लेकिन इसकी सच्चाई इन बातों से विपरीत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के डाक्टरों द्वारा अल्ट्रासाउंड के नाम पर गर्भवती महिलाओं का शोषण किए जाने को लेकर ग्राम पंचायत धौरहरा निवासी हरवंश वर्मा ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। हरवंश वर्मा ने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में कहा है कि सीएचसी रुदौली के डाक्टर मातृत्व महिलाओं को तमाम इमरजेंसी दिक्कतों का हवाला देते हुए मेज पर पहलें से रखें निजी सेंटरों के छपें छपाये लेटर पैड पर कालम भरकर अल्ट्रासाउंड के लिए भेज देते है। इतना ही नही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के सामने करीब आधा दर्जन निजी अल्ट्रासाउंड संचालकों के कर्मचारी डाक्टरों के कमरे में भी मौजूद रहते हैं। जबकि एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को छोड़कर बाकी किसी के यहां रेडियोलॉजिस्ट द्वारा अल्ट्रासाउंड नहीं किया जाता है। हरवंश वर्मा ने बताया कि सीएचसी पर ही गीता देवी नाम की एक महिला को महिला डाक्टर ने उन्हें निजी अस्पताल से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पर्चा लिख दिया जहां पर उस महिला को अल्ट्रासाउंड की कीमत नौ सौ रुपयें बताई गई जिसे दे पाने में वह महिला असमर्थ थी। उन्होंने बताया बताया कि महिला को रोता बिलखता देख किसी सज्जन ने उनकी मदद की जिसके बाद उसका अल्ट्रासाउंड हो पाया। इसी तरह मीनापुर के विनय कुमार बतातें है कि महीनें में चार दिन सरकार की ओर से सीएचसी रुदौली के सामनें ही दो निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रो पर निशुल्क सुविधा की जानकारी हमें एक अध्यापक से पता चली तो डाक्टरों द्वारा उन्हें ओटीपी का बहाना बताकर कर वापस कर दिया गया। शुजागंज निवासी अनूप कसौंधन ने बताया कि रुदौली सीएचसी के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी मरीजों को नहीं दी जाती है। जिसका फायदा उठाकर सीएचसी के डाक्टर कमीशन के चक्कर में गरीब असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर गरीब मरीजों का शोषण करने उनकी जेब पर दिन दहाड़े डाका डालने पर अमादा है।वही इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड निशुल्क है। रुदौली के दो अल्ट्रासाउंड सेन्टर संचालकों को प्रति अल्ट्रासाउंड की दर से तीन सौ रुपयें दिए जातें है। रुदौली के डाक्टरों द्वारा अल्ट्रासाउंड के नाम पर मरीजों का शोषण किया जाना गम्भीर मामला है उन्होंने कहा कि मैं स्वयं निरीक्षण कर इस मामले जांच कर कार्यवाही करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *