जेई ससुर के मकड़जाल मे मनरेगा योजना ध्वस्त,लाखों का गबन

Video News

जेई ससुर के मकड़जाल मे मनरेगा योजना ध्वस्त,लाखों का गबन

यूपी न्यूज एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता रामानन्द तिवारी
बस्ती दुबौलिया

बस्ती दुबौलिया मे जेसीबी से तालाब खुदाई कर निकाल लिए 6 लाख रूपये जिलाधिकारी से हुई शिकायत जेई ससुर के सरपरस्ती मे पतोहू प्रधान के हौसले बुलंद जेई ससुर के इकबाल से बरस रही ब्लाक कर्मियों की रहमत
बस्ती, जिले के दुबौलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत रामनगर मे ग्राम प्रधान सचिव व तकनीकी सहायक की मिली भगत से ग्राम पंचायत के सरकारी तालाब को जेसीबी मशीन से खुदाई कर 6,59000 लाख का भुगतान ले लिया गया है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत रामनगर निवासी हरिशंकर पाण्डेय ने जिलाधिकारी से किया है,
जानकारी के अनुसार विकासखंड दुबौलिया के रामनगर ग्राम पंचायत में प्रधान ज्योति पांडे द्वारा पंचायत भवन के सामने तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन द्वारा कर सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है, जहां पर फर्जी मस्टरोल भरकर सरकारी धन का गबन किया गया है जिसकी शिकायत उक्त गांव निवासी हरिशंकर पांडे द्वारा जिला अधिकारी से किया गया है। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि ग्राम पंचायत रामनगर के पंचायत भवन के सामने तालाब की खुदाई में 170 मजदूर की 16 दिवस का फर्जी मास्टर रोल ब्लाक कर्मियों की मिलीभगत से जारी करा कर भुगतान ले लिया गया है, जबकि तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन द्वारा की गई है जिसकी फोटो और वीडियो शिकायतकर्ता ने अपने पत्र के साथ संलग्न कर जिलाधिकारी से की है।
इनसेट जेई ससुर के मकड़जाल मे मनरेगा योजना ग्राम प्रधान ज्योति पांडेय के ससुर बृज किशोर पांडेय अपने गृह ब्लाक दुबौलिया मे तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है, चर्चा के अनुसार जेई ससुर के प्रभाव मे उनकी पुत्रबधु प्रधान के हौसले का इकबाल इस कदर बुलंद है की उक्त ब्लाक के किसी पंचायत सेक्रेटरी, संबंधित जेई यहाँ तक कि खण्ड विकास अधिकारी भी उक्त गाव पर अपनी रहम बरसाते रहते है, ऐसे मे मनरेगा मे ब्याप्त भ्रस्टाचार को कौन रोक सकता है। इस संबंध मे खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया ने टेलीफोन पर बताया की प्रकरण गंभीर है मेरे संज्ञान मे नही है, जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *