थाना सैक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी की घटनायें कारित करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 02 मोबाईल फोन व चोरी की एक मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस बरामद
नोएडा। दिनांक 24/07/2024 को थाना हाजा क्षेत्र में रहने वाले 02 वादी द्वारा अपनी मोटरसाईकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 322/2024 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 325/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था। उपरोक्त चोरी की घटनाओ के क्रम में थाना सैक्टर 24 नोएडा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25/07/2024 को चैकिंग के दौरान कंचनजंगा मार्केट के पास बिजली घर की तरफ सर्विस रोड से चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1. दीपक पुत्र दशरथ साह निवासी ग्राम हसुलाई जिला छपरा बिहार हाल पता ग्राम गिझौड़ सैक्टर 53 थाना सैक्टर 24 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 19 वर्ष, 2. सचिन पटेल पुत्र मोती लाल पटेल निवासी ग्राम गुडंवा जिला रीवा मध्य प्रदेश हाल पता ग्राम गिझौड़ सैक्टर 53 थाना सैक्टर 24 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 18 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 02 मोबाईल व एक मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस रजि0 नं0 यूपी 16 बीएल 8869 बरामद की गयी है।