डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में घरेलू गैस के दुरुपयोग पर रोक लगाने हेतु खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई
- घरेलू गैस का दुरुपयोग करते पाए जाने पर संजय भाटी ग्राम नियाना अमीनाबाद व रहीस ग्राम तुगलपुर के विरुद्ध मुकदमा कराया गया पंजीकृत।
- निरीक्षण के दौरान मौके से 06 घरेलू खाली गैस सिलेंडर व स्विफ्ट डिजायर कार की गई बरामद
गौतम बुद्ध नगर : डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में घरेलू गैस के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद के खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी गण वृहद स्तर पर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस प्राप्त शिकायत के आधार पर आपूर्ति एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा घरेलू गैस के दुरुपयोग में सम्मिलित संजय भाटी पुत्र मेमपाल भाटी निवासी ग्राम नियाना अमीनाबाद एवं रहीस निवासी तुगलपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत थाना नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके से 06 घरेलू खाली गैस सिलेंडर व एक स्विफ्ट डिजायर DL12C3838 कार बरामद की गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी जनपद में घरेलू गैस के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वृहद् स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।