राजकीय आईटीआई बादलपुर में एकदिवसीय रोजगार मेला एवं करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन
रोजगार मेले में 199 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, 126 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित/शॉर्टलिस्ट
गौतम बुद्ध नगर : जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय आई टी आई बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से आई टी आई कैम्पस में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा अत्री तथा प्रधानाचार्य गौरव चौधरी द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया गया। मेले में कुल 08 कम्पनियों ने साक्षात्कार लिया (महिन्द्रा मोटर्स, CNH, मिंडा इलेक्ट्रॉनिक, हीरो मोटर्स, इक्का, सुब्रोज आदि)। उन्होंने बताया कि कुल 199 अभ्यर्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, जिनमें से 126 अभ्यर्थियों को चयनित/शॉर्टलिस्ट किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बिसरख श्यामेन्द्र मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुये।