अफगानिस्तान व न्यूजीलैण्ड मैच को लेकर पुलिस हुई अलर्ट

Video News

अफगानिस्तान व न्यूजीलैण्ड मैच को लेकर पुलिस हुई अलर्ट


गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत दिनांक 09.09.2024 से 13.09.2024 तक शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान एवं न्यूजीलैण्ड की क्रिकेट टीम के मध्य टेस्ट मैच प्रस्तावित हैं, जिसमें अफगानिस्तान की टीम का आगमन दिनांक 28.08.2024 को हो चुका है तथा न्यूजीलैण्ड की टीम 05 सितम्बर 2024 को भारत आयेगी। उक्त स्टेडियम में मैच से पहले दोनों टीमें 06 सितम्बर से 08 सितम्बर तक प्रैक्टिस करेंगी। उक्त कार्यक्रम में सुरक्षा के दृष्टिगत सघन प्रबन्ध किये गये हैं। जिसमें कि यातायात, मार्ग व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी भ्रमण, दर्शक दीर्घा पवेलियन तथा ग्राउण्ड एरिया आदि जोनों में विभक्त करके ड्यूटियाँ लगायी गयी हैं। दर्शक दीर्घा में सिटिंग जोन में वीआईपी, वीवीआईपी तथा 06 सामान्य सैक्टर बनाये गये हैं। खिलाडियों की सुरक्षा, प्रैक्टिस तथा मार्ग व्यवस्था, सुरक्षा आवागमन हेतु भी पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया है। कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, लगभग 600 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाये गये हैं। सभी को दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस किया गया है। उक्त हेतु 04 एसीपी, 02 एडीसीपी व 01 डीसीपी लगाये गये हैं। पूरे एरिया को जोन व सैक्टरों में विभाजित कर एक सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा मैच को शान्ति पूर्ण सफल तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *