थानाध्यक्ष महेश सिंह एवं टीम के द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता रामानन्द तिवारी
पुरानी बस्ती : गोपाल कृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश ओम प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के दिशा निर्देश सतेंद्र भूषण तिवारी , क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती क्षेत्र में महेश सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया किया गया । दक्षिण दरवाजा पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की व अभियान के अंतर्गत वाहन संख्या UP-51W 5959 , UP51-BM 9111 पर लगे हूटर, काली फ़िल्म व वाहन संख्या UP51Y- 0321 से काली फ़िल्म को उतरवाया गया तथा कुल 25 वाहनों से रुपया 42000/-का ई चालान किया गया।