थानाध्यक्ष महेश सिंह एवं टीम के द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया

स्थानीय समाचार

थानाध्यक्ष महेश सिंह एवं टीम के द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया

यूपी न्यूज एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता रामानन्द तिवारी
पुरानी बस्ती : गोपाल कृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश ओम प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के दिशा निर्देश सतेंद्र भूषण तिवारी , क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती क्षेत्र में महेश सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया किया गया । दक्षिण दरवाजा पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की व अभियान के अंतर्गत वाहन संख्या UP-51W 5959 , UP51-BM 9111 पर लगे हूटर, काली फ़िल्म व वाहन संख्या UP51Y- 0321 से काली फ़िल्म को उतरवाया गया तथा कुल 25 वाहनों से रुपया 42000/-का ई चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *