सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा प्रधान ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता रामानन्द तिवारी
बस्ती दुबौलिया
बस्ती, जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में कुछ दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध आशियाना बनाकर कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान नीतू सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व चकबंदी आयुक्त से किया है शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला पैमाइश के लिए आया परंतु दबंगों द्वारा अभी भी उसे जमीन पर कब्जा जमा हुआ है जानकारी के अनुसार बता दे की
दुबौलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटारिया के प्रधान नीतू सिंह द्वारा बंजर जमीन को खाली कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चकबंदी आयुक्त विभाग लखनऊ श्रीमान जिला अधिकारी महोदय जी को शिकायत किया था जिससे राजस्व टीम गठित करके 8/7/2024 को पैमाइश कराया गया पैमाइश के समय जिला पंचायत सदस्य व प्रधान प्रतिनिधि और गांव के वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद थे पैमाईश होने के बाद कुछ जमीन खाली अथवा अधिकांश जमीन दूसरे के कब्जे मे है जो की मनमढ एवं दबंग किस्म के आदमी और वह लोग दूसरे ग्राम पंचायत बंजरिया सूवी के मूल निवासी जिनके ऊपर 308 325 323 504 147 आदि गंभीर धाराएं लगी हुई है और अपने दबंगई के बल पर कटरिया ग्राम पंचायत की बंजर जमीन पर कब्जा किए हुए हैं।