खड़ी ट्रक से डीसीएम टकराने के बाद दोनों में लगी आग, ड्राइवर की जल कर मौत

National

खड़ी ट्रक से डीसीएम टकराने के बाद दोनों में लगी आग, ड्राइवर की जल कर मौत

अवध विश्वविद्यालय के निकट प्रयागराज हाइवे की घटना


अयोध्या। कोतवाली नगर के हवाई पट्टी क्षेत्र में खड़ी ट्रक व डीसीएम की टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने के कारण डीसीएम ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। घटना सुल्तानपुर रोड पर अवध विश्वविद्यालय के समीप की है।
सोमवार/मंगलवार की देर रात एक डीसीएम नाका क्षेत्र से सुल्तानपुर की ओर जा रही थी। अवध विश्वविद्यालय के थोड़ा आगे डीसीएम का टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के कारण वह खड़ी ट्रक में जाकर लड़ गई। टक्कर में ट्रक का डीजल टैंक फट गया जिससे डीजल बहने लगा और दोनों वाहनों के अगले हिस्से में आग लग गई। आग इतनी तेज फैली की ड्राइवर को भागने का मौका नही मिला। वाहनों में आग की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान रविकांत मिश्रा पुत्र स्व उमाशंकर मिश्रा निवासी परुवा ठाकुरदीन का पुरवा थाना बीकापुर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *