एक नर्स के भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Video News

एक नर्स के भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र


अयोध्या। एक सरकारी अस्पताल ऐसा भी है, जो स्टाफ नर्स के भरोसे संचालित हो रहा है। यहां तैनात कुल चार पदों में से सिर्फ संविदा पर तैनात ही कर्मी मौजूद रहते हैं अन्य डॉक्टर सहित सरकारी कर्मी नदारद।
मामला विकासखंड तारुन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पछियाना का है। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो। इसके लिए डॉ संतोष यादव, लैब टेक्नीशियन संदीप कुमार पांडेय, फार्मासिस्ट रामजनक वर्मा तथा स्टाफ नर्स सबीना की तैनाती की गई है। शनिवार को पड़ताल के दौरान संविदा पद पर तैनात स्टाफ नर्स ही मौजूद रही। शेष तैनात अन्य कर्मी 12 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंच सके।
मौके पर मौजूद महिला स्टाफ नर्स से पूछने पर बताया कि 1 महीने से लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी अयोध्या मेले में लगी हुई है। रमन श्रीवास्तव, अजीत भारती आदि मरीजों ने बताया कि यहां जब भी आओ डॉक्टर कभी मौजूद मिलते ही नहीं रहते हैं। यदा कदा फार्मासिस्ट मिल जाते हैं। सीएमओ डॉ संजय जैन ने बताया कि अगर डॉक्टर नहीं मौजूद हैं तो गलत है, जानकारी करवाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *