ऋषभ पब्लिक स्कूल में रामलीला का सफल आयोजन किया गया।

Video News

ऋषभ पब्लिक स्कूल में रामलीला का सफल आयोजन किया गया।

सीता की भूमिका में बालकलाकार अरुणिमा रॉय और हनुमान तनमय

ऋषभ पब्लिक स्कूल में रामरीला का सफल आयोजन हुआ जिसमें कक्षा पहली के बच्चो द्वारा रामायण के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को नाटक के माध्यम से पेश किया गया । जिसमे राम का वनवास , सीता का अपहरण , अशोक वाटिका में सीता की अवस्था और हनुमान का सीता मैया को राम की निशानी भेट करने तथा हनुमान का लंका दहन इत्यादि सीन कक्षा पहली के बच्चो द्वारा निभाया गया जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुध हो गए ।
इस रामलीला को सफल बनाने में स्कूल के टीचर के साथ म्यूजिक टीचर उनकी टीम का विशेष योगदान रहा । पूरे नाटक को संवाद और गायन एवं बैकग्राउंड म्यूजिक ने काफी रोचक बना दिया। स्कूल के चेयरमैन श्री अमित भाटी जी का कहना है कि ‘हम बच्चो को शिक्षा के साथ–साथ, भारतीय संस्कृति भी सिखाते है और गायन ,नाटक ,नृत्य यह एक सरल माध्यम है । जिससे बच्चे सीखते भी है और हमारी संकृति को आत्मसात भी करते है। रामायण ,महाभारत, भागवत गीता जैसे महाग्रंथ – महाकाव्य यह हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है इसे हमे जीवंत रखना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *