समाजवादी मजदूर सभा ने मंडलायुक्त को सौंपा 37 सूत्रीय ज्ञापन
केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरह मजदूर विरोधी- अखिलेश चौबे
अयोध्या। समाजवादी मजदूर सभा ने मंडलायुक्त कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। धरने के उपरान्त राज्यपाल को सम्बोधित 37 सूत्रीय मांग पत्र मंडलायुक्त के प्रतिनिधि को सौंपा। धरने की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राज कपूर ने किया तथा संचालन महानगर महासचिव आर टी यादव ने किया ।
धरने को संबोधित करते हुए समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव अखिलेश चौबे ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरह मजदूर विरोधी हो चुकी है श्रम विभाग के सारे पोर्टल बंद कर दिए गए हैं। चिकित्सा योजना बंद हो गई है मनरेगा में ना तो मजदूरी बढ़ रही है। ना काम के दिन ही बढ़ रहे हैं।
मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई कि सभी 55 वर्ष उम्र पर चुके श्रमिकों को 5000 प्रतिमाह पेंशन दिया जाए। न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड का गठन श्रम विभाग के सभी पोर्टल तुरंत खोले जाने , घरेलू कामगारों के लिए ठोस नियम कानून बनाने, ऑटो ट्रांसपोर्ट वर्कर्स 1 जुलाई 2024 से हिट एंड रन कानून लागू होने से जीवन संकट हमेशा बना है उसे पर तत्काल विचार करने, श्रम कानून में जो संशोधन करके नया श्रम कानून लाया गया है उसे तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाने सहित 37 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम कुमार यादव जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर, कैलाश, रामकुमार,महेश सोनकर, अनिल कुमार यादव, विशाल, ऋषभ, हरिओम, प्रदीप यादव, अजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।