एससीए इटावा ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 14 पदक जीते और सभी निशानेबाज प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गए
रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद्र
इटावा।पिछले सप्ताह डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न हुई, जिसमें इटावा एससीए शूटिंग अकादमी के निशानेबाजों ने 14 पदक जीतकर धमाल मचा दिया।अकादमी के सभी निशानेबाज आगामी प्री नेशनल के लिए योग्य हैं और अकादमी का ट्रैक रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है। अकादमी के मालिक और कोच अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता चंद्र मोहन तिवारी बताया कि ऋत्विक तिवारी, संजय कुमार ने उनके साथ टीम में इटावा का प्रतिनिधित्व करते हुए डबल ट्रैप में कांस्य पदक जीता, साथ ही राजीव कुमार और अर्नव सिंह ने उनके साथ टीम में इटावा का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता।उन्होंने बताया कि राजीव कुमार ने जूनियर वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में 622.8 अंक हासिल कर व्यक्तिगत रजत पदक जीता है, इससे पहले प्री स्टेट में भी उन्होंने चैंपियनशिप का सर्वोच्च स्कोर बनाया था और 15 दिन पहले ही यूपी प्री स्टेट चैंपियनशिप में 627.2 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता।अर्नव सिंह ने 50 मीटर स्पर्धा में 4 व्यक्तिगत पदक जीते, जबकि संजय कुमार ने डबल ट्रैप में रजत पदक जीता।अकादमी के सभी निशानेबाज हर्षित सुमित कुशवाह प्रांशु चतुर्वेदी आकांक्षा अभिषेक हीरल युवराज चंद्र मोहन समृद्धि आकाशी आदि प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। नतीजों से अकादमी में खुशी का माहौल है। सभी ने भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है और नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।