काशी में निरंतर बढ़ रही तीर्थाटन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या

Video News

काशी में निरंतर बढ़ रही तीर्थाटन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या

  1. डबल इंजन की भाजपा सरकार ने काशी का किया चतुर्दिक विकास
  2. 2023 की प्रथम छमाही के सापेक्ष 2024 में अब तक धाम की आमदनी में 24.66 प्रतिशत की हुई वृद्धि
  3. इस अवधि में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी 45.76 प्रतिशत का इजाफा
  4. 2023 के सापेक्ष 2024 के पहले छह माह में विश्वनाथ मंदिर में एक करोड़ से अधिक दर्शनार्थी आए , 9.5 करोड़ की हुई आमदनी
  5. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण, काशी के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने धार्मिक पर्यटकों की राह की आसान

वाराणसी : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण, काशी के मजबूत हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने यहां आने वाले धार्मिक पर्यटकों की राह आसान कर दी है । वाराणसी में पिछले वर्ष 2023 के प्रथम छमाही (जनवरी-जून) के मुकाबले 2024 के प्रथम छमाही में पर्यटकों और बाबा विश्वनाथ धाम की आमदनी दोनों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। इस समयावधि में 2023 के सापेक्ष 2024 में धाम की आमदनी में 24.66 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले वर्ष की अपेक्षा एक करोड़ पांच लाख अधिक श्रद्धालु आए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में योजनाओं को योगी सरकार द्वारा धरातल पर उतारने के बाद काशी में तीर्थाटन करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 22979137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये थे, जबकि 2024 में इस समयावधि के भीतर 33494933 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगाई है। यह पिछले वर्ष से 1 करोड़ ,5 लाख 15 हज़ार ,796 (1,05,15,796 ) अधिक है। वहीं धाम के पास 2023 के पहले छमाही में 38,29,77,214 था, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में आमदनी 47,74,13890 हो गई है। यह 9 करोड़ 44 लाख 36 हज़ार ,676 (9,44,36,676 ) अधिक है।

वर्ष 2023 के पहले छह महीने की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या

माह —- कुल आमदनी — दर्शनार्थियों की संख्या

जनवरी–4,71,90846.00—42,29,590

फ़रवरी– 5,13,06121.00– 40,04807

मार्च– -9,78,25698.00– 37,11,060

अप्रैल—- 6,96,24352.00– 4231858

मई—6,04,84125.00—31,55,476

जून — 5,65,46072,00—-36,46,346

जनवरी से जून 2024 तक की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या

जनवरी —5,29,13036.00—-46,50,272

फ़रवरी—-6,90,54449.00–32,67,772

मार्च—11,15,12236.00—–95,63,432

अप्रैल—-6,96,74352.00-49,88,040

मई—8,02,76968.00—-61,87,954

जून—9,39,82849.00—48,37,463

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *