पुलिस चौकी कुकथला की छत गिरने से चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा सहित दो फरियादी घायल

Video News

पुलिस चौकी कुकथला की छत गिरने से चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा सहित दो फरियादी घायल

अछनेरा–थाना अछनेरा क्षेत्र की पुलिस चौकी कुकत्थला चौकी की ऑफिस में बैठकर फरियादी प्रीति कुमारी उम्र 16 वर्ष के लगभग अपने पिता सिद्धू लाल निवासी कठवारी के साथ चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा को अपनी शिकायत सुना रहे थे शाम 6:00 के करीब पुलिस चौकी की छत भरवारा कर गिर गई छत के मलवे में प्रभारी निरीक्षक अनूप मिश्रा सहित सिद्धू लाल पुत्र छोटेलाल कठवारी, उम्र 50 वर्ष के लगभग,प्रीति पुत्री सिद्धू लाल निवासी कठवारी बुरी तरह से मलवे में दबकर घायल होगये शोर गुलशन कर ग्रामीणू ने चौकी की तरफ दौड़ लगा दी और छत के मलवे में दबे चौकी प्रभारी सहित अन्य लोगों को मलवे से बाहर निकाला गांव प्रधान पवन बघेल अपनी गाड़ी से चौकी प्रभारी को इलाज के लिए आगरा पहुंचाया और मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा को रेनबो हॉस्पिटल सिकंदरा आगरा में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है स्थिति सामान्य बताई जा रही है और प्रीति और उसके पिता सिद्धू लाल का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उनकी भी स्थिति सामान्य बताई जा रही है पुलिस चौकी घटना की सूचना मिलने पर किरावली के नायब तहसीलदार एच एल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *