अवैध खनन में शामिल दो जे सी बी तथा चार डम्फर सीज
खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम्प
अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात चोरी छिपे हो रहे अवैध खनन की सूचना पर खनन निरीक्षक व मवई पुलिस की संयुक्त टीम ने खनन स्थल पर पहुंचकर खनन में शामिल जे सी बी व डंफरो को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई।मवई थाना क्षेत्र के ग्राम अमीरपुर के निकट बीती रात को चोरी से अवैध खनन किया जा रहा था।सूचना पाकर खनन निरीक्षक चंद्रशेखर पाठक मौके पर पहुंचे वहीं थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने उप निरीक्षक विकास चौरसिया सिपाही राम आश्रय यादव,आशिक अली तथा अन्य पुलिस कर्मियों को भी मौके पर भेजा।खनन निरीक्षक तथा मवई पुलिस संयुक्त टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां अवैध खनन हो रहा था।पुलिस ने दो जे सी बी तथा चार डंफरो को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।इस बाबत थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त वाहनों को सीज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।