लगभग 11 फीसदी ने छोड़ी परीक्षा, कहीं सामने नहीं आई अनियमितता

स्थानीय समाचार

लगभग 11 फीसदी ने छोड़ी परीक्षा, कहीं सामने नहीं आई अनियमितता

नौ केंद्रों पर आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 4453 अभ्यर्थियों को जारी हुआ था प्रवेश पत्र, रही मजिस्ट्रेटों व सचल दल की निगरानी


अयोध्या । बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियों में जनपद के नौ केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई। कहीं से किसी प्रकार की अनियमितता की बात प्रकाश में नहीं आई है। अलबत्ता गर्मी और तपिश को लेकर कुछ परीक्षार्थियों को परेशानी सामने आई। एक-दो को केंद्र प्रभारियों की ओर से प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा में लगभग 11 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता के लिए तैनात मजिस्ट्रेटों की निगरानी में अभ्यर्थियों की प्रवेश के पूर्व सघन जाँच व तलाशी कराई गई तथा सचल दलों ने जायजा लिया।
क्षेत्रीय स्तर पर डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की निगरानी में आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और 4453 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। साथ ही पुलिस और प्रशासन को लगाया गया था। प्रथम पाली में प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच 4453 अभ्यर्थियों में 3936 (88.38 फीसदी) ने परीक्षा दी, जबकि 517 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। वहीं द्वितीय पाली में दो बजे से सायं 05 बजे के बीच 4453 अभ्यर्थियों में 3941 (88.50 फीसदी ) ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 512 गैर हाजिर रहे। मजिस्ट्रेट की निगरानी में शिक्षकों व कक्ष निरीक्षकों से एक-एक अभ्यर्थी की सघन जाँच व तलाशी कराई गई तथा प्रवेश पत्र की स्कैनिंग और बायोमीट्रिक हाजिरी से मिलान भी कराया गया।
साकेत केंद्र पर परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी और उमस के चलते एक परीक्षार्थी की तबियत बिगड़ गई,मामले की जानकारी पर केंद्र प्रभारी और मुख्य नियंता डा अनिल सिंह की ओर से पीड़ित परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार व दवा उपलब्ध कराई गई। परीक्षा के प्रशासनिक नोडल एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। पहली पाली में 517 और दूसरी पाली में 512 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे हैं।

कंट्रोल रूम रहा सक्रिय, निगरानी में जुटे रहे सचल दस्ते

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को कंट्रोल रूम सक्रिय रहा तथा सचल दस्ते सभी केंद्रों पर निगरानी में जुटे रहे। विश्विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि सभी 9 केन्द्रों पर कुल 18 पर्यवेक्षक, एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दो परीक्षा केंद्रों पर एक केन्द्र प्रतिनिधि एवं तीन-तीन केन्द्रों के हिसाब से कुल तीन सचल दल तैनात किया गया था।
जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, नोडल समन्वयक प्रो फारुख जमाल, उपसमन्वयक प्रो गंगा राम मिश्र, डायट प्राचार्य समेत सचल दल ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया है। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ ऑनलाइन डाटा बेस से वेरिफाई कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *