थाना जेवर पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 05 मोटर साईकिल बरामद।

Video News

थाना जेवर पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 05 मोटर साईकिल बरामद।

थाना जेवर पुलिस द्वारा दिनांक 12/10/2024 को चौरोली अण्डरपास से वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1.सुमित पुत्र प्रकाश 2.पंकज उर्फ गोलू पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे/निशादेही पर 05 चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी है।

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया है कि वह एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी कर उन वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट अथवा बिना नम्बर प्लेट के अलग अलग राज्यो में बिक्री कर देते है । गिरफ्तारी के समय भी अभियुक्तगण चोरी की मोटर साईकिलो को बिक्री करने की फिराक में थे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह है जिसके अन्य सदस्यो के बारे में व चोरी के वाहन खरीदने वालो की गहन जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का विवरण
1. मोटर साईकिल हीरो स्पैलण्डर रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 81 सीके 9787 जो थाना खुर्जा नगर से चोरी गयी है जिसके सम्बन्ध मे थाना खुर्जा नगर पर मु0अ0सं0 268/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
2.मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 डीएल 3एस डीके 9122 जो दिल्ली से चोर गयी है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 14429/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
3.मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 बीएन 5938 जो थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी की गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 316/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
4.मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम युगा रजिस्ट्रेशन नं0 डीएल 11 एसएच 8803 जो दिल्ली मंगोलपुरी से चोरी की गयी है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 14224/18 धारा 379 भादवि थाना क्राईम ब्रान्च एन्टी थैफ्ट दिल्ली में पंजीकृत है।
5.मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस नं0 यूपी 16 डी0285 जो नोएडा से चोरी की गयी है। जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *