100 साल की Success कठिन मेहनत के दम पे मात्र 5 साल में पाई जा सकती है Success में Time का कोई भी लेना देना नही है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव
अगर success में समय का लेना देना होता तो भारतीय जनसेवा मिशन मात्र 54 महीनों में ही देश के 10 सबसे ताकतवर संगठनों में सुमार ना होता जबकि भारतीय जनसेवा मिशन का गिनती के सिर्फ 10 लोगो ने ही सहयोग किया है वही सिर्फ हमने व सतेन्द्र जी ने ही संगठन में सक्रिय रहकर कार्य किया है यदि ये आंकड़ा थोड़ा सा और बढ़ा होता तो आज भारतीय जनसेवा मिशन कहाँ होता उसका अंदाजा आप खुद भी हमारी गति को देखकर लगा सकते है।
सफल होना या ना होना ये सब आपकी सोच पर निर्भर करता है कि आपको आगे जाना है या यही पर आपका रास्ता खत्म है।
हमने रियल जनसेवा करके हमने लोगो की रियल मदद करके अल्प समय मे ही जो मुकाम हासिल किया है उस मुकाम तक पहुच पाना मुमकिन काम नही है देखिए आज कोई भी बड़े से बड़ा संगठन भारतीय जनसेवा मिशन की बराबरी तो छोड़ो कोई आस पास भी नही है।
जनसेवा के साथ-साथ हमने मात्र 54 महीनों में ही संगठन को मिलने वाले सभी सरकारी कागजात हासिल कर लिए है जबकि आरएसएस व यादव महासभाए 100 वर्षो से चल रही है और सत्ता में होते हुए भी ये सभी सरकारी कागजात आज भी उनके पास नही है।
हमारा काम आज भारत देश और नेपाल देश मे भी बोल रहा है इस वक्त बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर भी हमारे लिए अच्छा लिख रहे है ये हमारे लिए खुद में बहुत बड़ी उपलब्धि है।यह बात 101% सच है आने वाला वक्त भारतीय जनसेवा मिशन का है।