बरहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार राघव ने कर दिया 24 घंटे में बड़ा खुलासा, बौद्ध कथा में युवक की मौत का आरोपी भेजा जेल
बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं थानाध्यक्ष राजीव कुमार राघव, कई बड़े-बड़े खुलासों को कर चुके हैं थानाध्यक्ष राजीव कुमार राघव
बरहन (आगरा) जिले के थाना बरहन क्षेत्र के आवंलखेडा बौद्ध कथा में युवक की मौत का आरोपी थानाध्यक्ष राजीव कुमार राघव ने 24 घंटे में खुलासा कर जेल भेज दिया है। थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा में बौद्ध कथा पंडाल में सो रहे एक युवक की सोमवार देर रात्रि गोली लगने से हत्या हो गई थी। मृतक के चाचा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तत्काल पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी थी। आंवलखेड़ा प्राइमरी स्कूल के समीप चल रही बौद्ध कथा पंडाल के अंदर 24 वर्षीय राजाबाबू पुत्र स्व० जयचंद्र निवासी आंवलखेड़ा सो रहा था। सोमवार देर रात को गोली की आवाज सुनकर पास में सो रहे लोग जाग गए। देखा तो राजा बाबू लहूलुहान हालत में पड़ा था। यह देख लोगों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी जमा हो गए। तत्काल घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार राघव मय टीम के साथ पहुंच गए। और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना बरहन पुलिस द्वारा वादी मुकद्दमा अजय चन्द पुत्र श्री मंगल सिंह निवासी ऑवलखेडा थाना बरहन आगरा द्वारा दिनांक 02.07.2024 द्वारा थाना बरहन पर पंजीकृत कराये गये अभियोग में मुखविर की सूचना पर कस्बा ऑवलखेडा में बौद्ध कथा पंडाल में लेटे हुये गुलाब सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी आँवलखेडा द्वारा अपनी सुरक्षा में रखे गये अवैध तमंचे को खोलने बंद करने के समय तंमचे से अचानक गोली चल जाने से पास में लेटे राजाबाबू के सीने में गोली लग गयी थी। उसके बाद एक युवक गुलाब सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी आवंलखेडा द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था, जिससे थाना पुलिस को शक हुआ। और शक होने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। युवक को हिरासत में लेने के बाद थाना पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग पंडाल के अंदर सो रहे थे जिसमे राजाबाबू भी शामिल था। मेरे पास अपनी सुरक्षा के लिए एक अवैध तमंचा लॉड करके रखा था। पास में राजा बाबू भी सो रहा था। मेरे द्वारा तमंचा खोलते समय चल जाने से पास में सो रहे राजा बाबू के सीने में गोली लग गई थी। हम सभी साथी राजाबाबू को उपचार के लिए ले गए थे। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक गुलाब सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी आवंलखेडा से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खाली खोका 315 बोर मिला है। थाना प्रभारी राजीव कुमार राघव ने बताया कि बौद्ध कथा पंडाल में राजाबाबू सो रहा था जिसके एक साथी गुलाब सिंह के पास अवैध तमंचा लॉड था। गुलाब सिंह द्वारा तमंचे को खोलते समय चल जाने से राजाबाबू की मौत हो गई। मौत के आरोपी के खिलाफ धारा 105/238 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना पर आवंलखेडा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं थानाध्यक्ष राजीव कुमार राघव
बरहन में जब से आए हैं थानाध्यक्ष राजीव कुमार राघव अपराधियों पर कस दिया है शिकंजा, थाना बरहन क्षेत्र में कई छोटे-बड़े कर चुके हैं खुलासे। हर एक मामले की गहनता से करते हैं जांच। जनता के बीच सामंजस्य बनाकर रखते हैं और थाना क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों पर इनकी सख्ती से रोक रहती है। अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो इनके द्वारा बड़ी कार्यवाही की जाती है।