कठिन परिश्रम ही सफलता की कुन्जी है जिला मंत्री राजेश तिवारी
प्रयागराज। कठिन परिश्रम ही सफलता की कुन्जी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने केक शॉप प्रोपराइटर सत्यम तिवारी से उनके निज व्यवसायी शॉप श्री लीला बिहारी केक शॉप रत्यौरा मोड़ कोरांव में कही।ज्ञातव्य कराते चले केक शॉप प्रोपराइटर सत्यम तिवारी की अनेकों केक शॉप की दुकानें कोरांव,नैनी,ड्रामण्डगंज इत्यादि स्थानों में स्थित है जहाँ प्रत्येक स्थानों पर इनके भाई-परिवार के लोग इन शॉपों का संचालन करते हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रोपराइटर तिवारी से उनके घरेलू पारिवारिक रिश्ते हैं और आगे यह भी कहा आज प्रोपराइटर तिवारी जो अर्श से फर्श तक पहुँचें हैं इसकी सफलता का प्रमुख राज कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान दीप से वर्णित किया कि हठ से रगड़ करे जो कोई,प्रगट अनल चन्दन में होई।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने सफल होने के लिए एक लक्ष्य बना लेना चाहिए और तबतक उस मार्ग पर कठिन परिश्रम करते ही रहना चाहिए जबतक वह सफल ना हो उदाहरण स्वरूप जिला मंत्री ने यह भी कहा एक चींटी जब पहाड़ पर चढ़ती है तो वह कई बार गिरती व फिसलती है पर वह हार नही मानती अन्ततः वह अपने गन्तव्य तक पहुँच ही जाती है।केक शॉप प्रोपराइटर ने इस दौरान कहा कि आज उनका अहोभाग्य है कि बड़े भाई जिला मंत्री का पदार्पण उनके शॉप पर हुआ।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के महानतम में से महान सम्भ्रान्त व्यक्ति है जो व्यक्ति जिस जिज्ञासा से इनके पास सच्ची भावना से आता है उसे वही चीज प्राप्त हो जाती है और आगे यह भी कहा हम सब धन्य हैं जो इनका साथ व मार्गदर्शन नित हम सभी को प्राप्त होता रहता है।इस प्रभावपूर्ण अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाहक मेजा विंध्यवासिनी यादव एवं आचार्य प्रकाशानन्द जी सहित आस-पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।