गुलावठी पालिका में आयोजित हुई बैठक में पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान चलाने का फिर से फरमान जारी
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)/(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
👉नगरपालिका ने पूर्व में भी 25 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 यानी 6 दिवसीय पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान चलाने को लेकर जारी किया था फरमान?
👉क्या पालिका द्वारा अभियान चलाने के नाम पर की जा रही है केवल खानापूर्ति या पालिका इस बार सच में नगर को कर देगी पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त,देखना दिलचस्प?
बुलंदशहर:देशभर में शासन द्वारा पॉलिथीन बैन के आदेश के मद्देनजर जनपद के कस्बा गुलावठी में स्थित नगरपालिका में यूं तो बीते 25 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 यानी 6 दिवसीय पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान चलाने जैसा एक सख्त फरमान चेयरमैन शैलेश तेवतिया,ईओ निहारिका चौहान,कर्मचारीगण सहित नगर के गणमान्यजनों की ही उपस्थिति में लिया गया था,जिसमें नगर को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त करने की आशा भी जताई गई थी,फिर क्या था जारी इस फरमान को लेकर नगर में मानो हड़कंप सा मच गया और आमजनों में चर्चा होने लगी कि,क्या इस बार नगर सच में ही पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त हो जायेगा और पॉलिथीन विक्रेता माफियाओं पर भी पालिका कड़ी नकेल कस डालेगी,किंतु इसका खौफ नगर में पॉलिथीन विक्रेता माफियाओं,खरीददारों पर शायद हुआ ही नहीं या कहा जा सकता कि,पालिका द्वारा महज सख्त अभियानी फरमान के तौर पर कारवाई करने को लेकर केवल मात्र खानापूर्ति ही की गई क्योंकि यदि नगर में उस दौरान सख्ती के साथ अभियान चलाया गया होता तो शायद पालिका को 24 जून 2024 दिन सोमवार को फिर से पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान चलाने को लेकर एक और विशेष बैठक पालिका के मीटिंग हॉल में चेयरमैन,ईओ, कर्मचारीगण,गणमान्यजनों की उपस्थिति में आहूत करने की कोई जहमत उठानी ही नहीं पड़ती। बहरहाल,उम्मीद पर दुनिया कायम है,आपको बता दें,नपा चेयरमैन शैलेश की अध्यक्षता में 24 जून को आहूत हुई इस बैठक के दौरान ईओ निहारिका द्वारा फिर से फरमान जारी कर अवगत कराया गया कि,शासन के निर्देशानुसार नगर में प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्तीकरण कार्यक्रम 26 जून 2024 दिन बुद्धवार से चलाया जाना है। अब ये केवल एक दिन ही चलेगा या आगे भी इसका कोई खुलासा ईओ द्वारा नहीं किया गया,किंतु ईओ ने नगर के व्यापारी वर्ग से नगर को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त करने में सहयोग देने की आशा जरूर जताई। उन्होंने कहा कि,समस्त व्यापारीगण अपने अपने प्रतिष्ठान में प्रतिबन्धित पॉलीथीन के स्थान पर कपड़े के थैलों व अन्य विकल्पों का प्रयोग करें। अब सवाल वहीं का वहीं कि,जब तक ईओ द्वारा नगर में पॉलिथीन विक्रेता माफियाओं पर नकेल कसने का काम सख्ती से नही किया जायेगा,क्या संभव है कि,नगर पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त हो पाएगा? हालफिलाल पालिका के मीटिंग हॉल में उपस्थित व्यापारियों द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन के निषेध सम्बन्धी संकल्प को लेते हुए सम्पूर्ण सहयोग का ईओ को भरोसा दिलाया गया,जिसके बाद अंत में पालिकाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया। अब दैनिक यूपी न्यूज एक्सप्रेस समाचारपत्र का पालिका से यही सवाल क्या पालिका इस बार जब्तीकरण अभियान के तहत पॉलिथीन विक्रेता माफियाओं पर भी नकेल कसने का सराहनीय कार्य कर पाएगी या कारवाई के नाम पर फिर से मात्र खानापूर्ति ही होगी? बता दें,पालिका द्वारा अभियान चलाने के बाद आगे नगर में पॉलिथीन मुक्त को लेकर किस तरह की तस्वीरें होंगी उसकी एक बानगी ग्राउंड जीरो रिपोर्ट से आमजनता के बीच लाने का काम यूपी न्यूज एक्सप्रेस करता रहेगा,उम्मीद है इससे पालिका को फिर से कोई विशेष बैठक आहूत करने को लेकर जहमत भी उठानी नहीं पड़ेगी। ईओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पॉलीथीन जब्तीकरण अभियान के प्रभारी अलाउद्दीन खां हैं,जोकि जमीनी स्तर पर अपनी कड़ी मशक्कत के चलते नगर को पॉलिथीन मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाते जरूर नजर आएंगे। बताते चलें,पालिका में आहूत की गई बैठक में पालिका लेखा लिपिक नरेश कुमार,व्यापारी वर्ग से ललित कुमार,आनन्द कुमार,भारत वर्मा, भगवानदास,सोरम गर्ग, जितिन कंसल,अनिल कुमार,विपिन गोयल,प्रेम भूषण,कुलदीप सिंघल, आशाराम सिंघल,सुधीर सिंघल,विनोद कुमार,सुनील गर्ग,प्रदीप कुमार,हेमन्त जैन, प्रदीप कुमार व संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।