कराटे खिलाड़ियों ने रंगीन बेल्ट प्रतियोगिता में लिया भाग
दीक्षा शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
वी पी एस खुराना
मथुरा जनपद में ट्रेडिशनल शोतोकाई कराटे एसोसिएशन मथुरा के तत्वाधान में रंगीन बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 28 जुलाई को जिसमें जिले के दो दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया और अपनी प्रतिभा अनुसार रंगीन बेल्ट प्राप्त की, बेल्ट प्राप्त करने वालों में पीली बेल्ट प्राप्त की है अभिमन्यु सिंह, अनंत सिंह, आरव उपाध्याय, काव्यांश सिंह, सार्थक, अभिनय सिंह, अपूर्वी राजपूत, नितिन, प्रियांशी सिंह, वंश सिंह, आयुष कुमार, हर्षित कुमार, अनन्या सिंह, निकिता रावत, मिशिका चौधरी, किरण चौधरी, आदि मध्यंत, और वही नीली बेल्ट प्राप्त की है प्रिंस अत्री, हार्दिक दंडोतिया, क्वोनाक्षी,प्रिंस चौधरी, अंबा देवी, अमृता देवी, प्रिंस अग्रवाल, और ऑरेंज बेल्ट प्राप्त की है दीक्षा शर्मा ने । ट्रेडीशन शो तो कई कराटे एसोसिएशन मथुरा के सचिव सोनू निषाद जी ने बताया कि इस रंगीन बेल्ट कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और क्लबोन से बच्चों ने प्रतिभा किया जिसमें सभी बच्चों को पीली नीली ऑरेंज बेल्ट प्रधान की गई साथ ही प्रमाण पत्र ही दिया गया इस मौके पर राजीव सोनी, कंचन रानी, वेद प्रकाश पांडे, और संस्था के अध्यक्ष डॉ सुनीता पचार जी उपस्थिति रही और उन्होंने सभी बच्चों को इसी तरीके से मेहनत करते रहने को लिए उत्साहित किया। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी रंगीन बेल्टों को प्राप्त करके बहुत ही खुश हुए साथ ही उनके माता-पिता भी यह देखकर बहुत खुश हुए। साथी संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमान मंत्र वीर जी ने बताया कि इस रंगीन बेल्ट प्रतियोगिता में वह खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो अगस्त के माह में होने वाली नेशनल कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगा कि यह अवश्य ही मथुरा का नाम रोशन करेंगे और मथुरा को नेशनल प्रतियोगिता में मेडल लाकर देंगे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।