एमडी एवं को-फाउंडर साहिल नायर मिलाप कॉस्मेटिक्स के नाम से मशहूर मिला ब्‍यूटी को लॉन्‍च करेंगे

Video News

एमडी एवं को-फाउंडर साहिल नायर मिलाप कॉस्मेटिक्स के नाम से मशहूर मिला ब्‍यूटी को लॉन्‍च करेंगे

● वैश्विक संदर्भ से प्रेरित और भारत में निर्मित, मिला ब्यूटी विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करता है।

● घरेलू मेकअप प्रोडक्‍ट्स के उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए मानेसर में 36,000 वर्ग फुट की फैक्ट्री स्थापित की जाएगी।

● अभी देशभर में 10,000 रिटेल काउंटर्स मौजूद हैं और साहिल नायर ने इस संख्या को दोगुना करके 20,000 तक पहुंचाने की योजना बनाई है।

नई दिल्ली: भारत के सबसे चहेते ब्यूटी ब्रांड्स को लॉन्च करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, साहिल नायर अपने नए वेंचर मिला ब्‍यूटी (पहले मिलाप कॉस्मेटिक्स के नाम से मशहूर) को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। मैनेजिंग डायरेक्‍टर एवं को-फाउंडर के रूप में, साहिल भारतीय सौंदर्य उद्योग को नए सिरे से परिभाषित करते हुए मिला ब्‍यूटी का नेतृत्व करेंगे। साहिल भारतीय उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए बेहतरीन गुणवत्ता वाले अभिनव और टॉक्सिन-फ्री मेकअप प्रॉडक्ट्स लेकर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *