योग के माध्यम से दिया नशा मुक्त दतिया अभियान का संदेश
नशा सामाजिक बुराई इससे रहे दूर- राजेश कतरौलिया
योग से हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं- आकांक्षा रावत
दतिया : सामाजिक न्याय विभाग दतिया द्वारा 16 दिवसीय नशा मुक्ति दतिया के अंतर्गत आज पाँच दिन अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव जी के दिशा निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेडक्रॉस केंद्र सीता सागर पर योग अभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें सामाजिक न्याय विभाग द्वारा गठित आयोजन समिति सदस्य द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई इस अवसर पर समिति के सदस्य राजेश कतरौलिया शिक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा के नशा सामाजिक बुराई है इससे दूर रहे नशे से लोगों को कैंसर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ता है इसलिए जागरुक होकर इसका त्याग करें शिक्षिका का आकांक्षा रावत ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि योग करने से हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं इसलिए हमें और युवाओं को योग से जोड़ना चाहिए क्योंकि कहावत है पहले माया निरोगी रहना और युवाओं से अपील है के नशा नाश की जड़ है नशे से शारीरिक और आर्थिक हानि होती है और हंसता हुआ परिवार तनाव ग्रस्त हो जाता है इसलिए हम संकल्प लेकर नशे से दूर रहेंगे और योग पर विशेष ध्यान देंगे इस अवसर पर विनोद मिश्रा राजेश कतरोलिया अर्चना जाटव जयराम पटवा आनंद दागी मलखान सिंह दहल शैलेंद्र खरे इंदु शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया