स्थानीय समाचार

छात्राओं को ले जा रहा ई-रिक्शा ट्रॉली से टकराकर पलटा, 9 घायल, 5 की हालत गंभीर

घायलों में 4 छात्राओं समेत पांच की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज


अयोध्या । पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे किनारे नैपुरा मजरे नन्हकऊ का पुरवा के सामने पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा की ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हुई। भिड़ंत होते ही दोनों वाहन मौके पर ही पलट गए। हादसे में ऑटो सवार चार 4 छात्राओं समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सीएचसी मसौधा भिजवाया जहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चार छात्राओं समेत पांच की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे से शहर में कोचिंग को जा रही करीब छह छात्राओं को ई रिक्शा पर बैठा कर ई रिक्शा चालक अयोध्या शहर के लिए सुबह 9 बजे रवाना हुआ। बीकापुर पहुंचते ही चालक ने तीन युवकों को और बिठा लिया। तत्पश्चात भरत कुंड चौराहे पर भदरसा निवासी एक अधेड़ समेत 9 लोगों को बिठाकर अयोध्या के लिए निकल पड़ा। नैपुरा गांव पार करते ही नन्हकऊ का पुरवा गांव के सामने पेट्रोल पंप पर तेल भराने को मुड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन‌ पलट गए। पलटे वाहनों के नीचे दबकर चार छात्राओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर तड़प रहे घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी मसौधा भिजवाया। जहां हालत नाजुक देख सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चार छात्र छात्राओं समेत पांच की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

9 घायलों में चार छात्राओं की हालत गंभीर

ऑटो सवार 9 घायलों में उमाशंकर मौर्य 38 वर्ष निवासी रहेट जलालपुर माफी कोतवाली बीकापुर, प्रिया प्रजापति 17 वर्ष पुत्री राम नारायन निवासी उमरनी पिपरी कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, आसाराम 18 वर्ष पुत्र बुधिराम निवासी सूल्हेपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, किरन 15 वर्ष पुत्री प्रवीण कुमार निवासी सुल्हेपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, रीतू पांडे 17 वर्ष पुत्री पवन कुमार निवासी कोदैला कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, दिनेश कुमार 18 वर्ष पुत्र राम अवतार निवासी नगरमा थाना क्षेत्र गोड़वा रामगंज कासगंज, मोहम्मद शाहिद 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाउल्ला निवासी नगर पंचायत भदरसा थाना पूरा कलंदर, देवी प्रसाद 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जुगनू निवासी अवस्थीपुर मजरुद्दीनपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, अंशु कुमारी 19 वर्ष पुत्री बच्चू लाल निवासी उमरनी पिपरी कोतवाली क्षेत्र बीकापुर शामिल है। जिसमें प्रिया प्रजापति, किरन, रीतू पांडे, व अंशु कुमारी सहित पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ई रिक्शा में सवार थे 3 की जगह 9 लोग

अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर रविवार सुबह पौने दस बजे हुए ई रिक्शा और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों समेत पुलिस की माने तो ई-रिक्शा में तीन की जगह 9 यात्री सवार थे। जिसमें चालक की सीट पर चार लोग और छात्राओं समेत पांच लोग पीछे की सीट पर बैठे थे। हालत यह थी कि ई रिक्शा‌ पर सवार चार लोगों की आधी शरीर ई-रिक्शा के बाहर थी। बावजूद इसके ई-रिक्शा की रफ्तार बहुत तेज थी। वहीं दूसरी तरफ मिट्टी गिरा कर पेट्रोल पंप पर तेल भराने को मुड़ रहा ट्रैक्टर की रफ्तार भी बता रही थी कि चालक भी कुछ जल्दी में ही था।
थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन कुमार शर्मा का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी भेजवाया गया जहां हालात बिगड़ते देख जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चार छात्राओं समेत पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाबत अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। ट्रैक्टर चालक का पता नहीं चल सका है। जबकि ई रिक्शा चालक भी चोटिल है। इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *