सीकरी में चोरों का तांडव ठेका सहित तीन दुकानों के चटकाये ताले
अछनेरा : फतेहपुर सिकरी बुधवार देर रात जयपुर हाईवे के सर्विस रोड पाली रोड पर चोरों ने जमकर कहर भर पाया ठेका सहित तीन दुकानों के ताले तोड़ नगदी सहित हजारों का सामान पार कर दिया। वही सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
बताते चलें कि पाली रोड चोमा चौकी पुलिस के नाक के नीचे 400 मीटर दूरी पर बीती रात अज्ञात चोरों ने देसी शराब के ठेके को निशाना बनाया ठेका संचालक सर्विस कुमार ने बताया कि चोरों ने ठेके की जाली व शटर के ताले तोड़ ठेके से 10 शराब की पेटी सहित 5 हजार की नगदी डीवीआर पार कर दिया। साथ ही ठेके से सटी कैंटीन के भी ताले तोड़कर गैस सिलेंडर बैटरी चार्जिंग व नकदी सहित दुकान का सारा सामान पार कर दिया। अज्ञात चोर यही नहीं रुके ठेके से 100 मीटर की दूरी पर स्थित थान सिंह की दुकान के भी ताले तोड़कर दुकान में रखे 22 सौ की नगदी, गैस सिलेंडर ब दुकान का सामान पार कर दिया। सुबह जब स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उक्त जानकारी सीकरी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के अनुसार पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है। 2 वर्ष पहले भी शराब के ठेके पर लाखों रुपए की चोरी हुई थी जिसका आज तक सुराग नहीं लगा है