सूरजपुर की बदतर हालात पर सपा करेगी आंदोलन

Video News

सूरजपुर की बदतर हालात पर सपा करेगी आंदोलन

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा शहर के महत्वपूर्ण गांव सूरजपुर की बदहाली को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित की। इस दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर भारी जलभराव, टूटे रोड, गंदगी के अम्बार जैसी विकराल समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा का महत्वपूर्ण गांव होने के बावजूद भी सूरजपुर हर तरह से विकास में पिछड़ा हुआ है। सूरजपुर में लगभग पचास हजार लोग रहते है। लेकिन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार सूरजपुर की अनदेखी की जा रही है जिस कारण से सूरजपुर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को गांव की समस्या से बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी हालात जस के तस है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रही है और जल्दी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा विकास के मामले में गावों के साथ सौतेला व्यवहार करने के लिए प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव, लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान, यूनुस प्रधान, कपिल ननका सैफी, नवीन भाटी, संजय खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *